जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अलवर प्रथम टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए Police Station कोतवाली जिला अलवर के सहायक पुलिस उप निरीक्षक कन्हैयालाल और उसके दलाल साथी मजलीश को एक लाख तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
एसीबी की पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की अलवर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरुद्ध Police Station कोतवाली में एफआईआर दर्ज है. उक्त प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी सहायक पुलिस उप निरीक्षक कन्हैयालाल है. अनुसंधान अधिकारी कन्हैयालाल ने परिवादी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एफआर देने व एसआर को कोर्ट में पेश करने के लिये अपने दलाल साथी मजलीश के मार्फत 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. जिस पर सत्यापन कराये जाने पर आरोपित सहायक पुलिस उप निरीक्षक कन्हैयालाल के दलाल मजलिस द्वारा मांग सत्यापन के दौरान दर्ज केस में एफआर देने व एसआर को कोर्ट में पेश करने के लिये आरोपित की उपस्थिति में दलाल मजलीश के मार्फत 1 लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग करना तथा तथा सहमत होने के तथ्य स्पष्ट रूप से पाया गया. जिस पर एसीबी टीम अलवर प्रथम के प्रभारी और अतिरिक्त Superintendent of Police टीएलओ महेन्द्र कुमार ने सहायक पुलिस उप निरीक्षक कन्हैयालाल व दलाल मजलिस को 1 लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
पाकिस्तान अभी तक नहीं भूला एशिया कप की बेइज्जती, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने मिलाया हाथ, तो भारत की आई याद
ग्वालियर में सिटी एसपी हिना ख़ान ने लगाया 'जय श्री राम' का नारा, जानिए पूरा मामला
GIFT Nifty 55 पॉइंट्स ऊपर, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, सोने का नया रिकॉर्ड, आज के सेशन का ट्रेडिंग सेटअप
क्या 'कंटारा चैप्टर 1' ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम? जानें अन्य फिल्मों की कमाई!
IND vs AUS: 224 दिन बाद टीम इंडिया के लिए खेलेंगे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हैं खतरे में