रांची, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों का भ्रमण कार्यक्रम Saturday को जारी कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार Chief Minister हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन 3 नवंबर से 8 नवंबर 2025 तक पूर्वी सिंहभूम और आसपास के क्षेत्रों में चुनावी सभाएं और रोड शो करेंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत 3 नवंबर को मुसाबनी के कुईलीसूता मार्शल ग्राउंड से होगी, जहां Chief Minister हेमंत सोरेन दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 4 नवंबर को कल्पना सोरेन घाटशिला के गालूडीह आंचलिक मैदान में दोपहर 12 बजे और गुड़ाबंदा के सिंहपुरा जयघंटापुर मैदान में दोपहर 2.30 बजे सभा करेंगी.
6 नवंबर को हेमंत सोरेन दामपाड़ा में, 7 नवंबर को धालभूमगढ़ में और 8 नवंबर को घाटशिला के ताम्र प्रतिभा मैदान में दोपहर 1 बजे सभा करेंगे. 8 नवंबर को ही कल्पना सोरेन मऊभंडार में सभा के साथ जादुगोड़ा से मुसाबनी तक रोड शो करेंगी. इस दौरान सिदो-कान्हू चौक, सुरदा क्रॉसिंग और मुसाबनी बस स्टैंड पर नुक्कड़ सभाएं होंगी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

सलमान-SRK शराब पीकर आते थे.. 'करण अर्जुन' के कोरियोग्राफर ने बताया किस्सा, सेट पर लड़कियों को छेड़ते थे गांव वाले

राशन लेने गए उपभोक्ताओं को झटका: पोस मशीन में एंट्री के बाद डीलर बोले – "गेहूं खत्म है"

डीग में साइबर ठगों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने तोड़ा अपराधियों का नेटवर्क

दिल्ली में 400 पार पहुंचा AQI, एक्सपर्ट बोले- प्रदूषण से बचाव के लिए करें ये 5 उपाय

लग्जरी कार नहीं, प्यार की सवारी...पति-पत्नी ने सादगी से जीता इंटरनेट का दिल, ठेले पर ही बैठकर घूमने निकल पड़ा कपल




