गांधीनगर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . Gujarat एटीएस ने राज्य के पाटनगर गांधीनगर के अडालज से आतंकी गतिविधियों में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपितों के आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने की बात सामने आई है.
एटीएस टीम को आतंकी गतिविधियों में शामिल कुछ संदिग्ध लोगों की सक्रियता की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद से इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. एटीएस टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. Gujarat एटीएस की तरफ से आज दोपहर 1:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से इस बारे में जानकारी दी जाएगी.
आरोपितों की देश में कई जगहों पर हमले की योजना थी. हथियारों के आदान-प्रदान की मंशा से इनके Gujarat पहुंचने और देश में कई जगहों पर हमले की योजना का पता चला है. ये संदिग्ध आतंकी किन स्थानों पर हमले की योजना बना रहे थे, इसकी गहन जाँच शुरू कर दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like

बिहार में अगले पांच वर्षों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सलेक्शन हो चुका है : केसी त्यागी

लगातार एकˈ महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा﹒

धमतरी : तीन सौ से अधिक परीक्षाथिर्थाें ने दी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की भर्ती परीक्षा

अंबिकापुर: सरगुजा में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का सफल समापन, किसानों को मिली नई दिशा

बारिश के बाद धमतरी में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत ने पकड़ी रफ़्तार





