Next Story
Newszop

स्वर्णिका ज्वेलर्स से रंगदारी माँगने वाले व्यक्ति पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार

Send Push

भागलपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कोतवाली थाना अन्तर्गत स्वर्णिका ज्वेलर्स से रंगदारी माँगने वाले व्यक्ति को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी बुधवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। सिटी

एसपी ने बताया कि बीते 22 जून को कोतावाली थाना अन्तर्गत स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक को एक व्यक्ति के द्वारा मो० नं 979886327 से रंगदारी की माँग की गई तथा नहीं देने पर लूट हो जाने की धमकी दी गई। इस संबंध में कोतवाली थाना में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-01 के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई। गठित एसआईटी द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपी विराज आनंद की गिरफ्तारी पंजाब राज्य के मोहाली से की गई।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त विराज आनंद पारा मेडिकल का विद्यार्थी रहा है और गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद नशे का आदि हो गया। ऑनलाइन जुआ में हारकर 03 लाख कर्ज ले लिया। परिवार से व्यापार के नाम पर 05 लाख रूपये लेकर जुआ में हार गया। पैसे की भरपाई के लिए गूगल से सर्च कर भागलपुर के स्वर्ण व्यवसायी सहित बिहार के कई जिलों जैसे पटना, सहरसा, पूर्णियाँ एवं लुधियाना में भी फोन कर रंगदारी की मांग की। भागलपुर के स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी की मांग के लिए दुर्गा यादव, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) के नाम का उपयोग किया गया ताकि उसके नाम के भय से रंगदारी के रूपये जल्दी प्राप्त हो सके।

गिरफ्तार विराज आनंद, पेसर यशवंत भगत, साकिन सिंहेश्वर मलिक टोला, थाना-सिंहेश्वर, जिला-मधेपुरा का रहने वाला है। अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम में अरूण कुमार थानाध्यक्ष कोतवाली थाना, पुलिस अवसर निरीक्षक, राहुल कुमार आदि शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now