इंफाल, 13 मई . मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले में नवंबर 2024 में आरएसएस कार्यालय, हराोरौ (सोगोलमंग थाना क्षेत्र) पर हुए भीड़ हमले से जुड़े मामले में सुरक्षा बलों ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तारी युमनाम खुनाओ अवांग लाइकाई इलाके (सोगोलमंग थाना क्षेत्र) से की गई. गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान हाओबिजम खुमारजीत (45), निवासी युमनाम खुनाओ अवांग लाइकाई, इंफाल ईस्ट जिला तथा हाओबिजम मांगंगचा सिंह उर्फ नाओबी (41), निवासी युमनाम खुनाओ अवांग लाइकाई, इंफाल ईस्ट जिला के रूप में हुई है.
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपित उस हिंसक भीड़ का हिस्सा थे, जिसने आरएसएस कार्यालय पर हमला किया था. पूछताछ के लिए उन्हें संबंधित थाना लाया गया है.
————
/ श्रीप्रकाश
You may also like
फिल्म शूटिंग के लिए बिहार बना और आकर्षक, जल्द लॉन्च होगा ऑनलाइन एनओसी पोर्टल
13 मई से इन 4 राशियों पर बना कलयुग का सबसे बड़ा राजयोग, जाग उठेगी सोई किस्मत
UP: चुपके से दूसरी शादी कर रहा था पति, तभी पहुंची गई पहली पत्नी और फिर…
Ajmer आरबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे इसी माह, जल्दी रिजल्ट निकालकर बोर्ड बनाएगा नया रिकॉर्ड
क्या से क्या हो गए विराट कोहली, सिर्फ दो ट्वीट में बयां कर दिया दिग्गज का पुरा करियर, सबसे बडा दुश्मन बना सुपरफैन