प्रयागराज, 28 अप्रैल . ज्ञान, कौशल, दृष्टिकोण और मूल्यों को प्राप्त करनी की प्रकिया शिक्षा है. यह बात सोमवार को महिला सेवा सदन डिग्री कालेज में आयोजित 15 दिवसीय समर ट्रेनिंग कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण समारोह को सबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रयागराज के महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशवानी ने कही.
उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में समय—समय जो भी शिक्षकों द्वारा जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाता है. उसे ग्रहण करके अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं. महापौर ने अपने हाथों से प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर, उन्हें सम्मानित किया.
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अमिता शुक्ला के दिशा-निर्देश में बी.ए. प्रथम वर्ष , द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं के 15 दिवसीय समर ट्रेनिंग कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण समरोह आयोजित हुआ. , जिसमें मुख्य अतिथि
कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रोफ़ेसर आराधना कुमारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. इच्छा नायर ने महती भूमिका निभायी , नया बैरहना-कीडगंज क्षेत्र के पार्षद मुकेश लारा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई , महापौर ने छात्राओं द्वारा जमा की गयी प्रोजेक्ट रिपोर्ट का अवलोकन किया तथा उनके कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की. कार्यक्रम का समापन महापौर ने वृक्षारोपण करके किया.
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी पूर्ण योगदान किया.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर पाकिस्तानी झंडे की बिक्री...
हार्बर से बाहर नहीं निकल पाए पाकिस्तानी वॉरशिप, ऑपरेशन सिंदूर में 'साइलेंट' रहकर नेवी ने PAK पर ऐसे बनाया प्रेशर
कान्स डेब्यू से पहले आलिया भट्ट ने लिया यू-टर्न
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर जारी
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल का चयन