नवादा, 20 अप्रैल .नवादा में पुलिस ने रविवार को एनआरआई के घर हुई लाखों की चोरी के मामले का उद्भेदन करते हुए माल बरामद कर लिया है.
.नवादा में एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर नवादा नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने शहर के रामनगर गोनावां में एक एनआरआई संजीत सिंह के बंद घर से चोरी गए लाखों के गहने और मूर्तियां बरामद की हैं.
पुलिस ने लाइन पार मिर्जापुर इलाके में स्व. तपेश्वर प्रसाद के बेटे नीरज कुमार के घर पर छापेमारी की. यहां से चांदी की थाली, कटोरी, ग्लास, प्लेट, चम्मच और सिंदूर का डिब्बा बरामद किया गया. इसके अलावा तीन अंगूठियां, बजरंगबली और गणपति की धातु की मूर्तियां भी मिलीं. दो आभूषण विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया है. मां गायत्री ज्वेलर्स के संचालक राजू कुमार पांडेय और गढ़ पर के शुभम वर्मा को हिरासत में लिया गया है.
शुभम पर चोरी के गहने खरीदकर गलाने का और राजू पर गहने खरीदने का आरोप है. पुलिस के अनुसार शुभम वर्मा के घर से की गई छापेमारी में एक सोने का गले का सेट और करीब एक किलोग्राम चांदी बरामद की गई थी.
राजू को उसकी दुकान से और शुभम को बिहार बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया. यह मामला जनवरी और फरवरी में नगर थाना क्षेत्र में हुई आठ बंद घरों में चोरी से जुड़ा है. चोरी का मुख्य आरोपी नीरज कुमार अभी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एनआरआई के घर से हुई चोरी का मामला सुलझा लिया है.
जेल से रिमांड पर लाए बन्दी ने खोले राज
इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने जेल में बंद दो आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 19 लाख रुपये की ज्वेलरी और 1.70 लाख रुपये नगद बरामद किए. पुलिस ने जेल में बंद राहुल कुमार और नवनीत कुमार उर्फ गोल्डन को 19 अप्रैल को 24 घंटे के लिए कोर्ट से रिमांड पर लिया. राहुल कुमार नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया पातालपुरी का रहने वाला है. वह लखिन्द्र सहनी का बेटा है. नवनीत कुमार पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डीहा गांव निवासी रंजीत कुमार का बेटा है.इससे पहले 16 मार्च को पुलिस ने इन दोनों को उनके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. अन्य आरोपियों में मिर्जापुर निवासी अजय सिंह का बेटा राहुल कुमार और प्रसाद बिगहा के चुन्नू विश्वकर्मा का बेटा करण विश्वकर्मा शामिल हैं.
सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों की स्वीकारोक्ति के बाद विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई. एक आरोपी के घर से एनआरआई के घर से चोरी किए गए गहने और अन्य सामान बरामद हुए. मामले की जांच अभी जारी है
—————
/ संजय कुमार सुमन
You may also like
ATM Charges Update: SBI Increases Free Transaction Limit, Reduces Customer Fees from February 2025
लखनऊ : डिंपल यादव का भाजपा पर सांप्रदायिक राजनीति का आरोप, बोलीं- देश आर्थिक संकट में
कनाडा : खालिस्तानियों ने गुरुद्वारे की दीवारों पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे
डीयू ने कॉलेजों से मांगे शिक्षकों की नियुक्तियों से जुड़े आंकड़े
वक्फ संशोधन कानून को लेकर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक, भ्रम दूर कर जागरूकता बढ़ाने पर जोर