मंडी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मंडी शहर के बीचोंबीच इंदिरा मार्किट की छत पर शरारती तत्वों ने मुख्य सेल्फी प्वाइंट को उखाड़ दिया. जिससे सेल्फी प्वाइंट की तारे तक निकल आई है. शरारती तत्वों के इस हुड़दंग से आसपास के लोग भयभीत हो गए. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इन शरारती तत्वों की गतिविधियां आए दिन बढ़ती जा रही है. जिसके चलते शहर के इस व्यस्त इलाके में भी लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.
इधर, नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट को पहले भी कई बार नुक्सान पहुंचाया जा चुका है. वहीं बार-बार इसकी मुरम्मत करने के बावजूद उनका हौसला बढ़ता जा रहा है. मेयर ने कहा कि अब इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोषियों की पहचान की जाएगी.
उन्होंने बताया कि नगर निगम ने आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ाने और शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है. पुलिस और नगर निगम की ओर से यह कदम शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुबारा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like

होटल के कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही` बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर` छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले

जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को` फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग

10वीं फ़ेल ऑटो वाले की क़िस्मत ने ऐसे ली करवट की` पहुँच गया स्विट्जरलैंड। लेकिन कहानी कुछ और थी

Chanakya Niti: इंसानों को गधे से सीखनी चाहिए ये 3 बातें` हर फील्ड में सफलता चूमेगी कदम





