महोबा, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोडवेज पुलिस चाैकी के पास एक पान की गुमटी काे चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी समेत हजारों रूपये का माल पार
कर दिया। गुरुवार को दुकान मालिक के पहुंचने पर चाेरी की जानकारी हुई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
मेडिकल चौकी प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि मुहाल इमली बरा निवासी दीपू चौरसिया की पान की दुकान रोडवेज स्थित पुलिस चौकी के पास
कुछ दूरी पर है। रोज की तरह वह बीती रात बुधवार काे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह आकर दुकान खोली ताे अंदर सामान बिखरा पड़ा था और
नकदी समेत माल गायब था। इस सूचना पर पुलिस टीम ने माैके पर पहुंच कर जांच की। दुकान में चाेर ऊपर की टीनशेड की चादर को काटकर दाखिल हुए हैं। पीड़ित दुकानदार ने 25 हजार की नकदी, लगभग 90 हजार रूपये की कीमत की सिगरेट चाेरी जाने की बात कही है। मामले में
सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए चाेरी की पहचान और अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी
You may also like
देर रात को ड्रोन उड़ने की सूचना से मची खलबली
क्या है 'वॉर 2' की सितारों की फीस? जानें इस एक्शन फिल्म के बारे में सब कुछ!
शुभमन गिल पर जमकर बरसे रवि शास्त्री, एक के बाद एक गिनवाई कई गलतियां
Bank Holidays: 15 अगस्त से लेकर गणेश चतुर्थी तक अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, देख लें छुट्टियों की लिस्ट
आयुर्वेद ˏ में पुरुषों के लिए अमृत है ये पौधा, कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर