– तमंचा व कारतूस बरामद
मीरजापुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में सोमवार को लालगंज थाना पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 20 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम तुलसी ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर इनामी अभियुक्त सलमान पुत्र असगर अंसारी निवासी फतेहपुर थाना कोतवाली चंदौली, जनपद चंदौली को दबोच लिया गया।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप
मेष राशिफल 19 अगस्त 2025: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Crime in Rajasthan: लाली- लिपिस्टक लगाकर बैठा था इनामी बदमाश, ऐसे चढ़ गया पुलिस ने हत्थे