रांची, 23 मई . राज्य भर में हो रही प्री मानसून की बारिश से झारखंड मे वातावरण ठंडा हो गया है. राज्य का सबसे गर्म रहनेवाले जिला पलामू में तापमान गिरकर 32 डिग्री पहुच गया है. इससे लोगों को काफी राहत मिली है.
वही राजधनी रांची में भी तापमान गिरकर 30 डिग्री हो गया है.
मौसम विभाग ने 28 मई तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में गर्जन, बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी की रफ़्तार से तह हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने इस बार समय से पूर्व मॉनसून के दस्तक देने की संभावना व्यक्त की है.
विभाग ने इस बार 10 जून तक झारखंड में मॉनसून के आने की बात कही है. साथ ही विभाग ने इस वर्ष मॉनसून की अच्छी बारिश होने की जानकारी दी है.
वहीं रांची और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को सुबह से बादल छाए रहे और मध्यम गति की हवा चली. इसलिए मौसम काफी सुहाना रहा. रांची में अधिकतम तापमान 30.8, जमशेदपुर में 35.1 डिग्री, डालटेनगंज में 32.5, बोकारो में 36.5 और चाईबासा में तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
हार्वर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के नामांकन पर प्रतिबंध को लेकर को जतारा विरोध, ट्रम्प प्रशासन पर मुकदमा...
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 87.50 लाख के 20 इनामी सहित 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
यूपीएससी परीक्षा के चलते इस रविवार दिल्ली मेट्रो की तीन लाइनों पर सेवाएं सुबह 6 बजे से होंगी शुरू
पांचवें एवं छठे वेतनमान से जुड़ें राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में वृद्धि
राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सहित सर्व समाज की दाे साै से अधिक महिलाओं ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता