जबलपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार को प्रातः 08 बजे बांध का जल स्तर 420.05 मीटर आंका गया। वर्तमान मे बांध की जल उपयोगी क्षमता 2464 mcm (77.48%) है। वर्तमान मे बांध में पानी की आवक 4760 क्युमेक है। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी तथा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही निरन्तर वर्षा से बांध में जल की आवक को देखते हुए बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज रात्रि 08.00 बजे जल की निकासी को 3177 क्युमेक से बढाकर 4498 क्युमेक किया जायेगा।
अब 15 जल द्वार 2.16 मीटर औसत ऊचाई पर खुले रहेंगे। जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर 10 से 12 फीट पानी की बढोत्तरी होगी।
सर्वसाधारण से माँ नर्मदा के घाटों,तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है।
उल्लेखनीय है कि बांध के कैचमेंट एरिया में डिंडोरी, मंडला तरफ लगातार बारिश होने से बांध में पानी की आवक बढ़ी हुई है। जैसे-जैसे कैचमेंट एरिया में बारिश होती है बांध के जल स्तर पर प्रशासन नजर रखता है। इस समय इंजीनियरों की टीम द्वारा पल-पल की अपडेट रखी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
सौरव गांगुली ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में साहसिक खेल दिखाने के लिए पंत की सराहना की
कांग्रेस पाकिस्तान को अच्छा साबित करने की कोशिश कर रही है : अग्निमित्रा पॉल
Saiyaara: Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
नाइजीरिया: अपहरणकर्ताओं ने फिरौती मिलने के बाद भी 38 बंधकों की हत्या की
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर अजहरुद्दीन ने कहा- हमें इन परिस्थितियों में पाक के साथ नहीं खेलना चाहिए