– ब्राह्मण समाज की एकजुटता पर जोर, संगठन को राष्ट्रीय स्वरूप देने पर हुआ मंथन
मीरजापुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले रविवार को नरोइयां बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित बैठक में समाज की प्रगति और अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट संघर्ष का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।
बैठक में वक्ताओं ने संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने और विभिन्न जिलों में प्रभावी ढांचा खड़ा करने की रणनीति पर चर्चा की। मंच के संयोजक पं. रामसागर तिवारी ने सवाल उठाया कि केवल ‘ऊंची जाति’ के नाम पर ब्राह्मणों को कब तक सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को यह स्पष्ट करना होगा कि ऊंचाई का पैमाना आखिर क्या है।
वक्ताओं ने समाज में एक-दूसरे के सुख-दुख साझा करने, शिक्षा और संस्कारों के माध्यम से जागरूक समाज की स्थापना की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। कहा कि ब्राह्मण समाज का गौरव उसकी मर्यादा, पवित्र आचरण और सकारात्मक सोच में निहित है, जिससे ही वह सम्मान का पात्र बना रहता है।
बैठक की अध्यक्षता करमेश चंद्र तिवारी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मनोज दुबे उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उमाकांत द्विवेदी, राजेश नारायण तिवारी, हरि कुंवर तिवारी, प्रेमचंद चौबे, राघवेंद्र, रज्जन दुबे, आशीष दुबे, अनिल पांडेय, जयाकांत पांडेय, विनोद शुक्ला, गिरिजानंद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
मैं सौभाग्यशाली हूं... शुभमन गिल के आगे दिग्गज अंग्रेज नतमस्तक, मान लिया भारत के कप्तान का लोहा
ENG vs IND: शुभमन गिल लगभग विराट कोहली की कार्बन कॉपी हैं: जोनाथन ट्रॉट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की राय, 'जोफ्रा आर्चर से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए'
मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा में जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आदिवासी समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार
धर्म के नाम पर हिंसा अस्वीकार्य, सौहार्दपूर्ण माहौल प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी: जिया उर रहमान बर्क