मंदसौर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्थानीय गोल चौराहा गाड़ी अड्डा क्षेत्र में व्यापारी का ब्रेसलेट मिलने पर एक युवक ने ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की. जानकारी के अनुसार,अनाज व्यापारी मयंक जैन का ब्रेसलेट दो दिन पूर्व उनकी दुकान के पास गिर गया था. ब्रेसलेट गुम होने का पता चलने पर मयंक ने अपने पड़ोसी सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया की मदद से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
जांच में एक युवक कैमरे में ब्रेसलेट उठाते हुए दिखाई दिया. तत्पश्चात युवक की तलाश शुरू की गई. खोजबीन में पता चला कि वह युवक राजेश पन्नालाल परमार, निवासी इंदिरा कॉलोनी मंदसौर है. इस पर दिलीप सेठिया ने भाजपा नेता अंबालाल चौहान से संपर्क किया, जो उसी क्षेत्र में निवासरत हैं. चौहान ने फुटेज देखकर युवक की पहचान की और उससे संपर्क किया. राजेश ने पूर्ण ईमानदारी का परिचय देते हुए ब्रेसलेट मिलने की बात स्वीकार की और उसे व्यापारी मयंक जैन को लौटा दिया. इस कार्य से सभी ने राजेश की सच्चाई और ईमानदारी की सराहना की. व्यापारी मयंक जैन ने ब्रेसलेट सुरक्षित लौटाने के लिए राजेश परमार का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने इस खोज में सक्रिय सहयोग देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया और भाजपा नेता अंबालाल चौहान का भी धन्यवाद किया.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

सतीश शाह और असरानी का 31 साल पुराना वीडियो, फिल्म में साथ किया था काम, फैंस का फटा कलेजा- एक हफ्ते के अंदर...!

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की भारतीय मूल के खिलाड़ी राम भक्त से हाथ मिलाने की तस्वीर हुई वायरल, लोग बोले- अब डिनर के लिए आटा मंगेगा

दिल्ली फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज, हल्की बारिश की संभावना...जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

आज का मौसम 26 अक्टूबर: बंगाल की खाड़ी में बन रहा खतरनाक चक्रवाती तूफान, जानिए दिल्ली, यूपी-बिहार का हाल

Harry Brook ने रच डाला इतिहास,महारिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के छठे क्रिकेटर बने





