वाराणसी, 26 जून (Udaipur Kiran) । काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस), आर्थोपेडिक्स विभाग में फिजियोथेरेपी के सहायक प्रोफेसर डॉ. शुभ्रेंदु शेखर पांडेय को केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय विशेषज्ञ समिति में शामिल किया है। यह समिति राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्टों और पुनर्वास विशेषज्ञों के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल और मार्गदर्शिका तैयार करने का कार्य करेगी।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार गठित इस समिति का नेतृत्व एनपीएचसीई द्वारा किया जा रहा है। इसमें देशभर के प्रतिष्ठित फिजियोथेरेपी विशेषज्ञों एवं प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।
बीएचयू के जनसंपर्क कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. पांडेय की इस नियुक्ति को संस्थान के लिए गौरव की बात माना जा रहा है। यह न केवल विश्वविद्यालय की अकादमिक प्रतिष्ठा को बढ़ाता है, बल्कि देश में वृद्धजन स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में बीएचयू की सक्रिय भागीदारी को भी दर्शाता है। विशेषज्ञ समिति को आगामी 90 दिनों के भीतर प्रशिक्षण मॉड्यूल और मार्गदर्शिका का प्रारूप तैयार कर मंत्रालय को सौंपना होगा। डॉ. पांडेय अपनी विषयगत विशेषज्ञता और व्यावसायिक अनुभव से इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Sawan 2025: सावन महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जरूर चढ़ाए आप भी ये प्रसाद
बिहार : बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को बड़ी सौगात, खातों में ट्रांसफर होगी बढ़ी हुई पेंशन
ट्रेन सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे करेगा एआई का इस्तेमाल, डीएफसीसीआईएल के साथ समझौता किया
HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! कल नहीं काम करेगी UPI सर्विस, जानिए कब और क्यों?
अलग -अलग रंग की बसें कराएंगी रास्ते की पहचान