गोपेश्वर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए किए गए नामांकनों की जांच के बाद 186 विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के नामांकनो में त्रुटि पाए जाने के बाद उन्हें निरस्त कर दिया गया है जबकि 4203 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।
पंचायत चुनावों के लिए नाम निर्देशन पत्रों की जांच पूर्ण होने के बाद चमोली जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 138 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जो सभी सही पाए गए। जांच में प्रधान ग्राम पंचायत के 1654 नामांकन वैध पाए गए जबकि 16 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किए गए हैं। सदस्य क्षेत्र पंचायत 790 और सदस्य ग्राम पंचायत के 1621 प्रत्याशियों के नामंकन वैध पाए गए। नाम निर्देशन पत्रों की जांच में सदस्य क्षेत्र पंचायत के 12 तथा सदस्य ग्राम पंचायत के 158 नामांकन निरस्त किए गए हैं। इस तरह अब सभी पदों के लिए 4203 प्रत्याशियों के नामांकन वैध घोषित किए गए हैं। इसके बाद अब नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके पूर्ण होने के बाद प्रत्याशियों को प्रथम चरण के लिए 14 जुलाई और द्वितीय चरण के लिए 18 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित तिथियों के अनुसार नामांकन और नाम निर्देशन पत्रों के जांच की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में शान्तिपूर्ण और सफल मतदान प्रक्रिया के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
ब्रिज का टूटना हादसा, विपक्ष राजनीति न करे : मुकेश दलाल
बांग्लादेश और पाकिस्तान को चीन हथियार सप्लाई करता है : प्रफुल्ल बख्शी
रूपए उधार नहीं देने पर युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
मप्रः शहडोल में पांच दिन में दूसरा घोटाला, एक घंटे में 14 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अधिकारी
टॉम ब्रैडी और सोफिया वेरगारा के बीच रोमांस की चर्चा