रांची, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . अखिल Indian आदिवासी कांग्रेस की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के तहत Jharkhand से कई नेताओं को आदिवासी कांग्रेस सलाहकार परिषद और विशेष आमंत्रित के रूप में शामिल किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष की स्वीकृति के बाद जारी सूची में राज्य के वरिष्ठ नेताओं को स्थान दिया गया है.
इसका उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती और आदिवासी समुदाय के मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी भूमिका निभाना है.
Jharkhand से आदिवासी कांग्रेस सलाहकार परिषद में शामिल नेताओं में डॉ रामेश्वर उरांव, सुखदेव भगत, डॉ प्रदीप के बलमुचू, कालीचरण मुंडा, शिल्पी नेहा तिर्की, राजेश कच्छप, जबकि विशेष आमंत्रित नेताओं में बंधु तिर्की, गीता उरांव, नमन बिक्सल कोंगरी, रामचंद्र सिंह, भूषण बारा, सोना राम सिंकू का नाम शामिल है.
इसे लेकर पार्टी की ओर से कहा गया है कि सूची में शामिल सभी प्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे आदिवासी समाज के अधिकार, विकास और कल्याण संबंधी मुद्दों को प्राथमिकता देंगे और राष्ट्रीय स्तर पर उनकी आवाज मजबूत करेंगे. संगठन का मानना है कि इस नियुक्ति से Jharkhand में पार्टी की जनसंपर्क और संगठनात्मक गतिविधियां और मजबूत होंगी.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

अपने हुनर के दम पर बुंदेलखंड की क्रांति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित की अपनी छवि : मंत्री राजपूत

आगरमालवा : कार्तिक पूर्णिमा पर महिलाओं ने किया दीपदान, गुरूद्वारे में अरदास, कीर्तन और पाठ के आयोजन

हाथ की रेखाओं में छिपे भाग्य के संकेत: जानें शुभ चिन्हों के बारे में

अनुपम खेर ने 20 साल पूरे होने पर 'एक्टर प्रीपेयर्स' के लिए नई पहल की घोषणा की!

भाग्यश्री ने शारदा सिन्हा को भावुक श्रद्धांजलि दी, जानें क्या कहा!





