उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से भी की मुलाकात
चंडीगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष नरेश बंसल की माता 92 वर्षीय परमेश्वरी देवी के निधन पर रविवार को उनके निवास स्थान देहरादून पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। सैनी ने परमेश्वरी देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। नायब सिंह सैनी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से भी उनके आवास पर भेंट की।
मुख्यमंत्री सैनी ने शोकाकुल परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं परमपिता परमात्मा से यही कामना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। इस मौके पर हरियाणा से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से देहरादून में उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनी का स्वागत किया। इस दौरान सैनी ने हरियाणा सरकार की लागू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं साझा की। सैनी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में राज्य सरकार के करवाए जा रहे विकास कार्यों से लोगों के जीवन स्तर में काफी परिवर्तन आया है। सरकार की इन्ही नीतियों की बदौलत तीसरी बार नॉन-स्टॉप सरकार बनी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
जर्जर पुलों को नष्ट किया जाएगा : अजित पवार
बिहार में नई पार्टी बनाने की अटकलों के बीच तेज प्रताप यादव का नया सोशल मीडिया पेज लॉन्च
Sitaare Zameen Par: Aamir Khan की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 160.50 करोड़
पहले टी20 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कांवड़ शिविरों का लिया जायजा, बोली- 'सुरक्षा और सुविधा प्राथमिकता'