Next Story
Newszop

इंदौर के स्वच्छता में पुनः सिरमौर बनने पर महापौर ने कर्मचारी यूनियन का किया सम्मान

Send Push

– सफाई मित्रों के वर्ष भर किए गए कार्यों का परिणाम है इंदौर का स्वच्छता में सिरमौर होना-महापौर

इंदौर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंदौर स्वच्छता में लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। इंदौर के स्वच्छता में पुनः सिरमौर बनने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष प्रताप करोसिया व शहर के समस्त सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों का शनिवार को सीटी बस आफिस में सम्मान किया गया ओर आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने कहा कि आज बडी खुशी का अवसर है। स्वच्छता में आठवीं बार इंदौर को महागुरू का खिताब मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष के नाते मेरे द्वारा प्रदेश के 55 जिलों में से 50 जिलों में बैठक की गई है। इंदौर में कर्मचारियों की स्थिति प्रदेश की अन्य सभी निकायों से अच्छी है हमारे कर्मचारी यूनियन के नेता कभी भी सफाई कर्मचारियों की मांगों के संबंध में महापौर या आयुक्त से मिलते हैं तो उनकी मांगों पर विचार भी किया जाता है और मांग स्वीकार भी की जाती है। वर्तमान में किसी भी सफाई कर्मचारी के दुर्घटना होने पर उसका पूरा इलाज निगम द्वारा बड़े अस्पताल में कराया जाता है, कामगार को पैसा नहीं लगने दिया जाता है। उन्होने कहा कि वर्ष 2016 तक के कर्मचारियों को विनियमित करने के लिए मेरे द्वारा शासन स्तर पर विशेष प्रयास किए गए हैं ताकि शीघ्र कर्मचारियों को विनियमित किया जा सके।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि कल सुबह सफाई मित्रों के चेहरे पर जो खुशी और उत्साह देखा गया, उसकी वजह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि जैसे साल भर तक मेहनत करने के बाद छात्र को जो परिणाम मिलता है इस प्रकार सफाई मित्रों के साल भर के अथक प्रयास के परिणाम स्वरुप ही नगर निगम इंदौर सफाई में देश में महागुरु बना है। मेरे द्वारा हर जगह कहा जाता है की इंदौर की ताकत हमारे सफाई मित्र हैं। हमारे कर्मचारी हैं आप सभी कर्मचारी यूनियन मिलकर कर्मचारियों के सुख-दुख में ध्यान रखते हैं उनका हौसला बढ़ाते है।

महापौर द्वारा सफाई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। सफाई कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी द्वारा आश्वत किया गया कि इंदौर स्वच्छता में नंबर एक है और आगे भी स्वच्छता में नंबर एक रहकर देश में सिरमौर बना रहेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now