जम्मू, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग Monday को यातायात के लिए खुला है. हालांकि छोटे व बड़े वाहनों को केवल एकतरफा ही खोला गया है.
जानकारी के अनुसार आज छोटे को केवल जम्मू से श्रीनगर की ओर रवाना किया जा रहा है. छोटे वाहनों को सुबह 7ः00 से 10ः00 बजे तक जाने की इजाजत दी गई है जबकि बड़े वाहनों को श्रीनगर से जम्मू की ओर छोटे वाहनों के बाद रवाना किया जाएगा.
यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है क्योंकि मार्ग अभी भी कुछ हिस्सों से क्षतिग्रस्त है. राजमार्ग को पूरी तरहं से बहाल करने में अभी कुछ दिनों का समय लग सकता है.
इसी बीच एसएसजी रोड तथा मुगल रोड वाहनों की आवाजाही के लिए खुले हैं. मुगल रोड पर छोटे वाहनों को दोनों तरफ से रवाना किया जा रहा है जबकि भारी वाहनों को आज शोपियां से पुंछ की ओर रवाना किया जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
इंदौर के कपड़ा बाज़ार से मुसलमानों को क्यों निकाला जा रहा है?
PAK vs SA: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, फ्लॉप कप्तान को ही फिर सौंपी गई कप्तानी
पाकिस्तानी एजेंट ने उगले गोपनीय राज ISI से सीधा संबंध, मोबाइल फोन से मिले हैरान कर देने वाले सीक्रेट्स
पत्नी को फ्लैट गिफ्ट करना टैक्स फ्री तो है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके छुपे हुए नियम और आने वाले टैक्स का सच
सपा का नया सियासी दांव: दलित वोट बैंक पर 'वोट चोरी' का हथियार, बसपा की कमजोरी पर निशाना