महासमुंद/रायपुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । महासमुंद जिले सिंघोडा थाना क्षेत्र के रक्सा गांव में तेज बारिश के बाद स्टॉप डैम धंसने से एक बुजुर्ग मुरूम में दब गया। जमीन में दबे बुजुर्ग शोभा राम का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है। सराइपाली एसडीएम नम्रता चौबे ने शुक्रवार काे बताया कि पानी का बहाव तेज है। घटना स्थल के आसपास पानी रोकने का प्रयास जारी है, 24 घंटे से लगातार हम बुजुर्ग को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। हर संभव कोशिश जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही बुजुर्ग को बाहर निकाला जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि अधेड़ की 15 से 20 फीट नीचे दबे होने की आशंका है। पोकलेन मशीन की सहायता से मिट्टी हटाया जा रहा है। ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। ओडिशा से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। गोताखोर नाले के अंदर जाकर भी अधेड़ को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक कोई सफलता नहीं मिली है, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बुधवार को रक्सा गांव में तेज बारिश के बाद नाले में पानी के बहाव के कारण स्टॉप डैम अचानक धंस गया।उसी समय शोभाराम नामक बुजुर्ग स्टॉप डैम पर खड़ा था और मुरूम के साथ ही जमीन में समा गया।वहां माैजूद ग्रामीणों ने जैसे ही उसे देखा उन्होंने ढूंढने की कोशिश की लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।घटना के 24 घंटे बाद भी अब तक अधेड़ को नहीं ढूंढा जा सका है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
————————
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल समाचार
भोपालः हिन्दू छात्राओं से दुष्कर्म मामले में एनएचआरसी ने दिए अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश