-तेल लूटने के दौरान ग्रामीणों के बीच जमकर चले लात-घूंसे
पूर्वी चंपारण,01 मई .जिले के छपवा-रक्सौल मार्ग में गुरूवार को बंगरा गांव के समीप रक्सौल जा रही एक तेल टैंकर पलट गई.मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गयी और सड़क के नीचे आकर खेत में पलट गई.
टैंकर में सोयाबीन के कच्चा तेल लदा था.जो टैंकर के पलटने के साथ ही बहने लगा. जिसे देख आस-पास के ग्रामीणों में तेल लूटने की होड़ लग गई. लोग घरों से बाल्टी डब्बा और बोतल लेकर दौड़ने लगे.वही ज्योही इसकी सूचना अन्य जगह पहुंची,वैसे ही तेल लूटने वाले लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई.
इस दौरान ग्रामीणों के बीच जमकर लात घूंसे भी चले. टैंकर चालक मोहम्मद साजिद खान के अनुसार सड़क पर सामने अचानक ट्रैक्टर आ गयी तो, उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया.जिसके बाद टैंकर खेत में जाकर पलट गई. उसने बताया कि कोलकाता से सोयाबीन का कच्चा तेल लेकर बीरगंज नेपाल जा रहे थे.ट्रैकर पलटने और तेल लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए तेल लूटनेवालो को खदेड़ा.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
सर्दियों में रूम हीटर का सुरक्षित उपयोग: स्वास्थ्य पर प्रभाव और सावधानियाँ
इस IPO का GMP हुआ धड़ाम, क्या पूरी तरह सब्सक्राइब हो पाएगा ये इश्यू, चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस और अन्य डिटेल्स
महाकुंभ में भगदड़: जौनपुर की चंद्रावती की मौत और शवों की संख्या पर चौंकाने वाले खुलासे
Aaj Ka Panchang, 28 May 2025: आज ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
लौंग का पानी: स्वास्थ्य, त्वचा और बालों के लिए अद्भुत लाभ