नई दिल्ली, 5 मई . दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने सोमवार को राजधानी के तैमूर नगर में नालें के किनारे बसे अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की. तैमूर नगर नाले के जीणोद्धार में ये अवैध निर्माण बाधा बन रहे थे.
डीडीए ने कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरु किया. बुलडोजर एक्शन से पहले इंदिरा गांधी कैंप में अथॉरिटी के कर्मचारियों ने अवैध निर्माण करने वाले लोगो को नोटिस भी दिया था.
तैमूर नगर में हुई इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसईएस, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी की टीम भी मौके पर मौजूद रही.
बिजली विभाग ने पहले अवैध घरों के कनेक्शन काटकर मीटर हटा दिए थे. जिसके बाद जेसीबी मशीनों की मदद से इन घरों को गिराने का काम शुरू किया गया.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद डीडीए ने इस पर कार्रवाई की. 28 अप्रैल को दिल्ली न्यायालय ने दक्षिणी दिल्ली में मौजूद तैमूर नगर नाले के आसपास 5 मई से अवैध रुप से बनी झुग्गियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
—————
/ माधवी त्रिपाठी
You may also like
पति ने की हैवानियत की हदें पार! पत्नी को नशा देकर चालू कर दिया वीडियो, फिर दोस्त को… 〥
भतीजी की इज्जत के पीछे पड़ा अपना ही चाचा, कर डाला घिनापा 〥
वाराणसी: गरज-चमक संग तेज बारिश, गलियों में कीचड़—शादी समारोहों में खलल, टेंट उखड़े
भोपाल शहर में सामान्य हुई विद्युत आपूर्ति
(अपडेट) मप्रः हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम मंगलवार को होंगे घोषित