कोरबा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रजगामार में एसईसीएल क्वाटर और विद्यालय में गंदा पानी सप्लाई की समस्या से जूझ रहे निवासियों की समस्या को सांसद प्रतिनिधि दीप चंद केशरवानी ने सब एरिया मैनेजर के सामने उठाया है।
दीप चंद केशरवानी ने सब एरिया मैनेजर को आज शनिवार काे एक पत्र लिखकर बताया कि रजगामार कालोनी और विद्यालय में पाइप लाइन के द्वारा गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसमें मिट्टी, कचरा और अन्य अशुद्धियां मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि गंदा पानी पीने से निवासियों में कई प्रकार के रोग पनप रहे हैं और वृद्धजनों को पेट संबंधी समस्या उत्पन्न हो रही है।
दीप चंद केशरवानी ने सब एरिया मैनेजर से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और गंदे पानी की आपूर्ति को ठीक करवाएं। उन्होंने यह भी मांग की है कि पानी की गुणवत्ता की जांच करवाई जाए और सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसा न हो।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
कटरा पुलिस ने अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार
सरकारी नौकरी को देश सेवा का अवसर समझ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए : नितिन गडकरी
राजा मानसिंह का रहस्यमयी खजाना: इंदिरा गांधी की दिलचस्पी और पाकिस्तान का दावा
मैदानी क्षेत्र से लौटकर अब हाथी पहुंचा केरेगांव के जंगल