फारबिसगंज/अररिया, 23 अप्रैल .बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था में सुपर कॉप के के रूप में चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपने राजनीतिक आगाज धमाकेदार तरीके से किया है. सीमांचल से अपने विशेष लगाव के कारण हिन्द सेना चीफ ने मंगलवार (22 अप्रैल) को अररिया जिले में पदयात्रा की शुरूआत की थी.इस दौरे का उद्देश्य स्थानीय लोगो से सीधा संवाद,उनकी समस्याओं को जानना और जमीनी हकीकत से रूबरू होना है. आगामी 28 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान 23 अप्रैल को शिवदीप लांडे फारबिसगंज में थें. इस दौरान वह स्थानीय लोगों से मिलते नजर आए,लांडे के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे. अपने चहेते कॉर्प को सड़क पर देख खास कर युवाओ में एक विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
मौके पर अपने संबोधन में शिवदीप लांडे ने कहा कि मेरा जन्म भले ही बिहार में नहीं हुआ हो लेकिन बिहार हमेशा मेरे लिए कर्मभूमि रही है. बिहार में काफी संभावनाएं हैं लेकिन ये आज भी पिछड़ा राज्य है. बेरोजगारी व पलायन यहां की एक गंभीर समस्या है. बिहार की सेवा और विकास के लिए मैं सड़क पर हूँ और हर जाति वर्ग के लोगो का अपार स्नेह मिल रहा है जिसे पा कर अभिभूत हूँ. लोगो को हिन्द सेना से काफी उम्मीदें जग रही हैं भारी तादाद में उन्हें लोगों के संदेश भी मिल रहे हैं और वे उनकी पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं. हमने अपने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पार्टी के सदस्य बनने के लिए एक फॉर्म भी जारी किया है वहाँ से आप आसानी से हिन्द सेना के संस्थापक सदस्य बन सकते हैं.
अपने संबोधन में शिवदीप लांडे ने आगे कहा कि युवाओ के लिए बेरोजगारी के साथ महिलाओं व बुजुर्गों के लिए भी जीवन बहुत कठिन है. कई गावों तक बुनियादी सुविधाएं अभी तक नही पहुचीं हैं. करोड़ो के योनाओ के बावजूद साफ पानी व समुचित बिजली हर जगह नही पहुच पाई है. शिक्षा की स्थित बदतर होने साथ स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं. पलायन व बेरोजगारी एक गंभीर समस्याएं हैं अगर इसपे काबू नही किया गया तो बहुत जल्द बिहार बूढों का राज्य बन कर रह जायेगा. हिन्द सेना राष्ट्रवाद, सेवा और समर्पण के सिद्धांतों पर कार्य करेगी. बिहार की सेवा और विकास ही हमारा प्रथम और आखिरी लक्ष्य है.
—————
/ Prince Kumar
You may also like
Oura Ring 4 Proves Small Wearables Can Still Lead the Fitness Market
'घबराने की जरूरत नहीं, पाकिस्तान के पास एटम बम' — नवाज शरीफ की बेटी मरियम की खोखली धमकी
पानी संकट के बाद अब स्वाद पर संकट! राजस्थान के इस शहर ने उनकी फेवरेट चीज का एक्सपोर्ट बंद, लोगों में नाराज़गी
बचपन में ही ताला तोड़ना सीखा... एमपी का शातिर चोर धराया, दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, जानें ओझर गांव वाला कनेक्शन
टायरों के डिज़ाइन अलग-अलग क्यों होते हैं, जानें कारण 〥