Next Story
Newszop

एक देश-एक चुनाव से भारत समृद्ध और आत्मनिर्भर होगा: केशव प्रसाद मौर्य

Send Push

एक देश-एक चुनाव से विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगा

लखनऊ, 26 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार लखनऊ विश्वविद्यालय के महामना सभागार में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में एक राष्ट्र-एक चुनाव संगोष्ठी को संबोधित किया.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक देश-एक चुनाव से भारत समृद्ध और आत्मनिर्भर होगा. लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर से एक देश-एक चुनाव का संदेश पूरे प्रदेश में जाना चाहिए. हमारी आवाज आपकी आवाज मिलकर हम सब की आवाज बनकर देश की आवाज बनें और एक देश-एक चुनाव से विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त हो सके. इस विषय पर देश के बुद्धिजीवियों के बीच, गांव में ग्रामीणों के बीच, श्रमिकों, युवाओं, छात्रों, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों सहित हर वर्ग के बीच एक देश-एक चुनाव की चर्चा हो और राष्ट्रहित में सभी एकजुट होें.

श्री मौर्य ने कहा कि देश की आजादी के बाद सन 1967 तक जब एक साथ चुनाव सम्पन्न कराए जा सकते थे तो आज ऐसा करने में समस्या कैसे हो सकती है.

देश में लगातार चुनाव होते रहने के कारण जनहित के काम, विकास के काम ठप हो जाते हैैं. शिक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को अपना विभागीय काम छोड़कर वोटर लिस्ट बनाने सहित विभिन्न चुनावी कार्यों में जुटना पड़ता है. लोकसभा और विधानसभा के चुनावों के बाद भी नगरीय निकाय चुनाव तथा पंचायत के चुनाव की प्रक्रिया चलती है और लोकहित के कार्य व राष्ट्रहित के निर्णय पीछे छूट जाते हैं.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनेगा तो देश प्रत्येक व्यक्ति भी आत्मनिर्भर होगा और उसका भी विकास होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक देश-एक चुनाव के निर्णय का समर्थन देश कर रहा है, प्रदेश कर रहा है. लेकिन इस देश के कुछ राजनैतिक दल इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस को तो बताना ही चाहिए कि जब उन्हीं की सरकार में यह व्यवस्था लागू थी तो आज विरोध का कारण क्या है.

उन्होेंने कहा कि विपक्ष के एक नेता विदेश में जाकर भारत की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं. उनकी पार्टी जीते तो चुनावी प्रक्रिया सही और उनकी पार्टी सही और उनकी पार्टी हार जाए तो चुनाव आयोग खराब, चुनावी प्रक्रिया खराब. कुछ राजनैतिक दल ईडी को बंद करने की बात कर रहे है.

श्री मौर्य ने कहा कि एक देश-एक चुनाव का ऐजेंडा देश का ऐजेंडा है और राष्ट्रहित का ऐजेंडा है. भाजपा देश के धन और देश के संसाधन को बचाना चाहती है. लेकिन कांग्रेस इसमें अड़ंगा लगाने का प्रयास कर रही है. हम इस अभियान के रूप में लेकर सभी के बीच जा रहे हैं. एक देश-एक चुनाव के लिए पूरे देश में जनजागरण की आवश्यकता है और इस जनजागरण में सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. एक देश-एक चुनाव से देश समृद्ध भी होगा और आत्मनिर्भर भी होगा.

गोष्ठी को कार्यक्रम संयोजक व एमएलसी संतोष सिंह तथा विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने भी संबोधित किया.

इस अवसर पर एमएलसी अनूप गुप्ता, भाजपा प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह, आशीष सिंह आशू एमएलए, अवनीश पटेल एमएलसी, बजरंगी सिंह बज्जू पूर्व अध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय, अभिषेक सिंह आशू पूर्व अध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय भी उपस्थित रहे.

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now