अररिया, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
अररिया नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव में पश्चिम बंगाल के प्याज कारोबारी से 3 जनवरी को 2.5 लाख रूपये की लूटकांड हुई थी।जिसको लेकर नगर थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 79/25 दर्ज किया गया था।मामले में चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।लेकिन घटना में शामिल सुपौल जिला के जदिया थाना क्षेत्र के मो.आजाद लगातार फरार चल रहे थे।जिसे नगर थाना पुलिस ने सात महीने के बाद एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।इस बात की पुष्टि एसपी अंजनी कुमार ने की।
मामला 3 जनवरी 2025 का है। नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव के समीप पश्चिम बंगाल के प्याज कारोबारी समिरुल शेख के साथ चार पहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने 2.5 लाख रूपये लूटकांड को अंजाम दिया था।इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या 79/25 दर्ज किया गया था।घटना के बाद एसपी अंजनी कुमार ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था।जिनके द्वारा घटना में शामिल बदमाशों की शिनाख्त तकनीकी और सूचना संकलन के आधार पर किया था।घटना में जिला सहित अंतर्जिला बदमाशों का गिरोह शामिल था।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।लेकिन घटना में शामिल सुपौल जिला के जदिया थाना क्षेत्र के मो. आजाद लंबे समय से फरार चल रहा था।जिस नगर थाना पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से सुपौल जिला से गिरफ्तार किया।
नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने गिरफ्तार मो.आजाद के आपराधिक इतिहास को खंगाले जाने की बात कही।पूछताछ में सीमांचल के कई जिलों मेंं लूटपाट की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है।अन्य जिलों के पुलिस से भी मो.आजाद के आपराधिक इतिहास की जानकारी लेने की बात कही।थानाध्यक्ष ने कारोबारियों और व्यापारियों से सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि लूट की वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा हो सके।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
इलायची के स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके अद्भुत फायदे
'ये तो हूबहू टाइगर श्रॉफ निकलेगा', संजय दत्त के जुड़वां बच्चे शाहरान-इकरा को रेस्टोरेंट में जाते देख बोली पब्लिक
हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 12 के लिए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा की
WWE में जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर का ऐतिहासिक मुकाबला: Wrestlepalooza की वापसी
वोट चोरी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने दी चेतावनी, बोले- हमारी सरकार बनी तो निर्वाचन आयुक्तों पर होगी सख्त कार्रवाई