मीरजापुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे संभव अभियान के अंतर्गत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आईसीडीएस विभाग के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया, जिसमें 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की गहन जांच की गई।
शिविर में हलिया के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों से आई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मदद से 52 बच्चों को लाया गया। इनमें वजन, ऊंचाई एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच के बाद 6 बच्चे सैम (गंभीर कुपोषित), 13 मैम (मध्यम कुपोषित) तथा 33 सामान्य श्रेणी में पाए गए।
सैम और मैम श्रेणी के बच्चों को जरूरी दवाएं दी गईं, जबकि 2 सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) में भर्ती कराने के लिए संदर्भित किया गया।
इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार, आरवीएस की चिकित्सक डॉ. रीना सिंह, सुरेश कनौजिया समेत पूरी स्वास्थ्य टीम की भूमिका सराहनीय रही। आईसीडीएस विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, सीडीपीओ दिलीप वर्मा, मुख्य सेविका रामकुमारी एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
शिविर के अंत में आए बच्चों व अभिभावकों को पोषण युक्त चना भी वितरित किया गया। अधिकारियों ने शिविर के माध्यम से कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए जनभागीदारी की अपील की।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
मेलबर्न में भारतीय मूल के सौरभ आनंद पर तलवार से हमला, हाथ कटने के बाद सर्जरी से जोड़ा गया
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर टीवीके की तैयारी, कार्यकर्ताओं के लिए जारी किए दिशानिर्देश
आर्सेनल ने स्ट्राइकर विक्टर ग्योकरेस के साथ 5 साल का करार किया
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई
आधार कार्ड में गलत है आपके नाम की स्पेलिंग, तो इसे आप बदल सकते हैं ऑनलाइन ही, जानें क्या है पूरा प्रोसेस