मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में हलिया थाना क्षेत्र स्थित मधोर गांव में शनिवार सुबह ग्रामीणाें ने नहर में राजमिस्त्री का शव मिला है। पुलिस ने मृतक की पहचान कर शव पाेस्टमार्टम भेजते हुए जांच शुरू कर दी।
हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार से पता चला है कि मृतक रामपति (58) शुक्रवार शाम सात बजे हलिया बाजार से घर लौटे थे। थाेड़ी देर घर पर रुकने के बाद वह किसी कार्य से बाहर निकले और वापस नहीं लाैटे। आज सुबह गांव के लोग खेत की ओर जा रहे थे, तभी पुलिया के नीचे नहर में रामपति का शव देखा गया। इस सूचना पर परिजन और पुलिस माैके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री रामपति की पत्नी फूलवंती ने तहरीर में बताया कि उनके पति की मौत नहर में पैर फिसलकर गिरने से हुई है। फिलहाल सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
——————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
प्रधानमंत्री यशोभूमि में कल करेंगे 'सेमीकॉन इंडिया-2025' का उद्घाटन
हमीरपुर के किसान कृष्ण चंद ने समग्र खेती से खड़ा किया सफल स्वरोजगार मॉडल, युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत
गिरि नदी में आया अधिक पानी, 50 से ज्यादा लोग रेस्क्यू
आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर ने राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय की परखी स्वास्थ्य सुविधााएं
एनसीआर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने पदभार संभाला