भाेपाल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण माह के दूसरे दिन शनिवार काे मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव श्री महाकालेश्व मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सपत्नीक भस्मारती दर्शन कर पूजा-अर्चना किया। उन्होंने विदेश प्रवास पर रवाना होने से पहले प्रदेशवासियों की समृद्धि और कल्याण की मंगलकामना की।
मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी, मंदिर समिति के पदाधिकारियों, पुजारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी दर्शन में भाग लिया। भस्मारती के बाद उन्होंने गर्भगृह में विशेष पूजा की और महाकाल की नगरी उज्जैन से प्रदेश की भावनात्मक और आध्यात्मिक एकता का संदेश भी दिया।
वहीं र्शन के बाद सीएम डाॅ. यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की असीम कृपा से ही मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। मैं बाबा से प्रार्थना करता हूं कि हमारा प्रदेश आत्मनिर्भरता, रोजगार, शिक्षा और आध्यात्म के मार्ग पर सतत आगे बढ़ता रहे। डॉ. यादव ने यह भी कहा कि सावन महाकाल की कृपा प्राप्त करने का सर्वोत्तम समय होता है, और इस पवित्र माह में किया गया संकल्प निश्चित ही जनकल्याण में परिणत होता है ।
इसके बाद उन्होंने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कते हुए लिखा, ॐ नमः पार्वती पतये, हर हर महादेव। पवित्र पावन श्रावण मास में आज बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती में सम्मलित होने का परम् सौभाग्य प्राप्त हुआ।बाबा महाकाल सभी भक्तों पर इसी तरह अपनी अनवरत कृपा बनाए रखें। सभी सुखी हों, निरोग हों, यही कामना करता हूं।।। जय श्री महाकाल।
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को उज्जैन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे सुबह महाकाल मंदिर में दर्शन कर भक्त निवास के पास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कालिदास अकादमी में निषाद सम्मेलन और फिर नलवा में लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
चार अगस्त से बोर्ड की सुधार परीक्षा, 19,106 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
प्रधानमंत्री ने 'मराठा सैन्य परिदृश्यों' को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने पर जताई खुशी
पद्मश्री सानु लामा का निधन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया
नकली दवा मामले में बिहार सरकार पर कांग्रेस हमलावर, मंत्री जीवेश मिश्रा का मांगा इस्तीफा
गुरुतेग बहादुर के बलिदान पर ही वर्तमान भारत की नीव खड़ी है : योगी आदित्यनाथ