जालौन, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोंच नगर क्षेत्र में देर रात के समय सरकारी 108 एंबुलेंस से सवारियां ढोई जा रही हैं। गुरुवार को जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक बार में 8 से 10 सवारियों को बैठा कर उनको स्टैंड तक छोड़ा जा रहा है। वीडियो वायरल होने से एम्बुलेंस कर्मचारियों में हड़कम्प की स्थिति देखी जा रही है।
कोंच सीएचसी से संबद्ध 108 एम्बुलेंस का सवारियों को ढोता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उरई से सवारियां बैठाकर कोंच में मारकण्डेश्वर तिराहे पर आपे स्टैंड पर सवारियां उतारी जा रही हैं। वायरल वीडियो देर रात का बताया जा रहा है। जिसमें महिला, पुरुष व बच्चों सहित 8 से 10 लोग उतरते हुए साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल के बाद एम्बुलेंस कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। एसडीएम ज्योति सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, यदि सवारियां ढोई जा रही हैं तो मामले की जांच कराकर लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही कराई जाएगी। वहीं इस प्रकरण में सीएमओ एन डी शर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है वीडियो की जांच कराई जा रही है। अगर पुष्टि होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
दक्षिण भारतीय सिनेमा की ताजा खबरें: आमिर खान का नया किरदार और अन्य अपडेट
कालीधर लापता: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का दिलचस्प रिव्यू
अमृतसर में कार और ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 6 घायल
अंशुला कपूर ने मानसिक स्वास्थ्य पर खोला दिल, भाई अर्जुन से की खुलकर बातें