भोपाल, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अक्टूबर माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर बुधवार को राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन हुआ. इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की.
वंदेमातरम गायन में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल, मनु श्रीवास्तव, संजय कुमार शुक्ल, दीपाली रस्तोगी, प्रमुख सचिव मनीष सिंह सहित सतपुड़ा-विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार हर माह के पहले कार्यदिवस के मौके पर मंत्रालय समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालयों में राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन होता है.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
IND vs WI 1st Test: राहुल के बाद जुरेल औऱ जडेजा का धमाल, टीम इंडिया ने बनाई वेस्टइंडीज के स्कोर से डबल बढ़त
Health Tips: मोटापा सहित कई बीमारियों का खतरा कम कर देता है सीताफल, बना लें डाइट का हिस्सा
35 साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी` तीनों बहनें, अब एकसाथ प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग
'आप बाथरूम में जाकर करिए न जो कुछ करना है', रणवीर सिंह को लेकर बरसे थे मुकेश खन्ना, कहा- आज वो मुकर रहा है
'मेरी बेटी से मांगी थी अश्लील फोटो…' साइबर क्राइम पर अक्षय कुमार ने देवेंद्र फडणवीस से की खास अपील