अगली ख़बर
Newszop

नरसिंहपुर : राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत समूह गीत प्रतियोगिता में गूंजे देशभक्ति के स्वर

Send Push

(मप्र के नरसिंहपुर में भारत विकास परिषद् की संयुक्त शाखाओं द्वारा हुआ भव्य आयोजन)

नरसिंहपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .. भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा एवं नरसिंहपुर शाखा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गीत गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन स्थानीय पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में विद्यालयी टीमों ने देशभक्ति और संस्कारों से ओतप्रोत गीतों के माध्यम से वातावरण को राष्ट्रीय एकता के रंगों में रंग दिया. अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके उपरांत सभी उपस्थितों ने राष्ट्रीय गीत का गायन किया जिससे सभागार में देशभक्ति की गूंज फैल गई. इस अवसर पर परिषद् के रीजनल इंजीनियर सुनील कोठरी, प्रांत अध्यक्ष संजय तिवारी, प्रांतीय संस्कार प्रमुख आशुतोष वर्मा, विवेकानंद शाखा अध्यक्ष उमेश दुबे एवं नरसिंहपुर शाखा अध्यक्ष एस.के. नेमा उपस्थित रहे.

उल्‍लेखनीय है कि संस्कार परियोजना के अंतर्गत परिषद् द्वारा यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, एकता और Indian संस्कृति के प्रति गौरव का भाव जागृत करना है. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने हिंदी एवं संस्कृत के गीतों का लयबद्ध प्रस्तुतीकरण देशी वाद्य यंत्रों के साथ किया, जिससे सभागार में एक अद्भुत सांगीतिक समरसता का माहौल बना.

इस वर्ष विवेकानंद शाखा की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में सांदीपनि विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. रोशन धौरेलिया वर्ल्ड स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि गुरुकुल ज्ञान मंदिर ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसी प्रकार नरसिंहपुर शाखा से चाणक्य विद्यापीठ ने प्रथम, चावरा विद्यापीठ ने द्वितीय और सरस्वती विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले विद्यालय को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

प्रत्येक सहभागी टीम को परिषद् द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए. निर्णायक मंडल में संगीत विशेषज्ञ माधव शेंद्रे, पूजा बमनेले और प्रिंस राज मुड़िया ने अपनी निर्णायक भूमिका का सफल निर्वहन किया. निर्णायकों ने प्रतिभागियों के स्वर, ताल, लय, प्रस्तुति शैली और भाव अभिव्यक्ति के आधार पर परिणाम घोषित किए. दोनों शाखाओं से प्रथम स्थान प्राप्त टीमों को अब प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गीत गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा, जो आगामी 26 अक्टूबर को दमोह में आयोजित की जाएगी.

कार्यक्रम का संचालन परिषद् के सचिव आशीष नेमा (तुलसी) ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया. समापन सत्र में अध्यक्ष द्वय उमेश दुबे (सेवानिवृत्त टीआई) और एस.के. नेमा (सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर) ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, प्रतिभागियों तथा सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही. सुनीता राजपूत, स्वाति जायसवाल, मंजू पटेल, रेखा वर्मा, शुभा पाठक, रश्मि नेमा और रजनी चौरसिया आदि ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

—————

(Udaipur Kiran) / भागीरथ तिवारी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें