-अहमदाबाद में ममता का पुतला फूंका, वडोदरा में रैली व रामधुन
अहमदाबाद, 19 अप्रैल . पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) और बजरंग दल ने शनिवार को पूरे गुजरात में प्रदर्शन किया. अहमदाबाद के सुभाष ब्रिज के समीप विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. वडोदरा में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और कलक्टर कार्यालय पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके अलावा राजकोट समेत अन्य शहरों में भी विरोध किया गया.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में गुजरात भर में विरोध शुरू हो गया है. विहिप ने मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) को जांच सौंपने की मांग करते हुए कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. इससे पहले अहमदाबाद में सुभाष ब्रिज के समीप बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरुद्ध नारेबाजी की गई. इसी दौरान ममता बनर्जी का पुतला जलाया गया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में छीनाझपटी शुरू हो गई. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया.
वहीं, वडोदरा में विहिप कार्यकर्ताओं ने पोस्टर और बैनर के साथ जुलूस निकाला. पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की गई. रैली जिला कलक्टर कार्यालय पहुंची. यहां कार्यकर्ताओं ने रामधुन गाया और हनुमान चालीसा का पाठ किया.
विहिप के महामंत्री विष्णुभाई प्रजापति ने बताया कि बंगाल में हो रही हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राजकोट में विहिप की महानगर इकाई ने विरोध प्रदर्शन किया. मुर्शिदाबाद की घटना की एनआईए से जांच की मांग की गई. विहिप नेता आशीष शेठ ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंसा मामले पर मौन हैं. इससे यह प्रतीत होता है कि हिंसा पूर्वनियोजित हो रहा है. इसमें बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ है.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
अवंतिका मलिक ने इमरान खान से अलगाव के कठिन अनुभव साझा किए
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की अंतिम बातें और नियम