जोधपुर, 2 मई . एयरफोर्स से सेवानिवृत कार्मिक के साथ शातिरों ने टास्क देकर पौने सात लाख की ठगी क र ली. उनके द्वारा साइबर पोर्टल पर शिकायत भी दी गई, मगर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई. अब उनकी तरफ से एयरपोर्ट थाने में धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी गई है. वे वर्तमान में एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने अब मामले में अनुसंधान आरंभ किया है.
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि एयरफोर्स स्थित अरविंद नगर ए- 34 में रहने वाले शंभूराम जाट पुत्र सोनाराम जाट की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है. इसमें बताया कि वे एयरफोर्स से सेवानिवृत है. वर्तमान में एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है. 26 मार्च 25 को उनके मोबाइल पर मैसेज मिला था. जिसमें शातिरों द्वारा उन्हें टास्क देकर बड़े मुनाफे का प्रलोभन दिया गया था. शुरूआत में तीन चार बार उन्हें फायदा हुआ फिर धीरे- धीरे शातिरों ने उनसे रूपयों की डिमाण्ड बढ़ा दी. उनके द्वारा शातिरों को ऑनलाइन पौने सात लाख तक की राशि दे दी गई. मगर जब वापिस करने की मांग की गई तो वे और पैसों भेजने की बात करने लगे. बाद में उन्हें ठगी का अहसास हुआ. इस पर साइबर पोर्टल पर शिकायत दी गई. थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है. अग्रिम जांच आरंभ की गई है.
/ सतीश
You may also like
यात्रियों की वो एक मांग, जो कभी नहीं मानतीं एयर होस्टेस! गलती से भी बोल दिया तो तुरंत कर देंगी मना 〥
धरती पर कभी रहते थे दैत्याकार लोग ! ये खोजे करती है इस और इशारा। 〥
Your Horoscope for May 3, 2025: What the Stars Say Today
हाशिम बाबा की हसीना निकली लेडी डॉन.. 1 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार, लॉरेंस से निकला कनेक्शन 〥
पगड़ी उछलने पर भड़के राकेश टिकैत, नरेश टिकैत! बुलाई महापंचायत-हुआ ये बडा फैसला….