धमतरी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बुधवार को खाद्य, पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला विपणन, नागरिक आपूर्ति निगम तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने जिले में धान के उठाव, स्टेक नीलामी और भंडारण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं एवं प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने नीलामी के लिए शेष स्टेक, क्रेताओं को जारी स्टेक संख्या, बीओ की मात्रा, उठाव की स्थिति तथा शेष धान की मात्रा की जानकारी ली। साथ ही नागरिक आपूर्ति निगम और खाद्य निगम में अब तक जमा किए गए चावल की जानकारी भी ली। बताया गया कि जिले के लिए पांच लाख 53 हजार 663 मीट्रिक टन के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक दो लाख 78 हजार 665 मीट्रिक टन चावल जमा किया जा चुका है। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी बीके कोर्राम, सहकारिता विभाग के प्रदीप ठाकुर, नान के सुनील सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों में गोदाम बनाए जाने हैं। इसके लिए मंडी बोर्ड के जरिए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंडी में धरमकांटा स्थापित करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मंडी बोर्ड द्वारा बनाए जाने वाले चबूतरा निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर मिश्रा ने प्रस्तावित गोदामों के लिए भूमि उपलब्धता की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया ऐसे गोदाम जहां बारिश का पानी चला जाता है, वहां पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। बैठक में बताया गया कि धमतरी जिले के कुरूद स्थित भाठागांव और धमतरी के रांवा में गोदाम निर्माण किया जाना है। इसके लिए एसडब्ल्यूसी मुख्यालय रायपुर से भूमि की मांग की गई है, जिसमें कुरूद के भाठागांव में गोदाम निर्माण के लिए 4.04 हेक्टेयर भूमि आबंटित हो चुकी है। वहीं धमतरी विकासखंड के ग्राम रांवा में गोदाम निर्माण के लिए 11.54 हेक्टेयर भूमि का आबंटन प्रक्रियाधीन है। कलेक्टर ने बैठक में जून, जुलाई और अगस्त माह (तीन माह) के राशन वितरण की स्थिति की भी जानकारी ली। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक तीन माह का 96 प्रतिशत राशन वितरित हो चुका है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें, ताकि खाद्यान्न के सुचारू संग्रहण और वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बारिश के मौसम को देखते हुए पहुंचविहीन क्षेत्रों में पर्याप्त राशन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
आईएमओ की बैठक में भारत ने उठाया कंटेनर शिप सुरक्षा और लैंगिक समानता का मु्द्दा
मंडी के आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे नड्डा, बोले– पुनर्वास में नहीं होगी कोई कमी
रश्मिका मंदाना का नया साहसिक किरदार, आलू अर्जुन और एटली के साथ जुड़ीं
इमरान हाशमी की नई फिल्म 'गनमास्टर जी9' का ऐलान, उत्तराखंड की वादियों में होगी शूटिंग
नई फिल्म के लिए बॉबी देओल ने घटाया 15 किलो वजन, 25 दिसंबर को रिलीज होगी