नैनीताल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला बार संघ नैनीताल की ओर से सोमवार को बार सभागार में न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अपर जिला जज (प्रथम) विक्रम, न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) तनुजा कश्यप व न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) आयशा फरहीन को भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर बार संघ के अध्यक्ष भगवत प्रसाद व अन्य पदाधिकारियों ने तीनों स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया व अपर जिला जज विक्रम की कार्यशैली को अत्यंत न्यायसंगत, संवेदनशील एवं अधिवक्ताओं के प्रति सहयोगी बताया। वहीं सचिव दीपक रुवाली ने न्यायिक मजिस्ट्रेट तनुजा कश्यप व आयशा फरहीन की सरल व निष्पक्ष कार्य प्रणाली की सराहना की।
अपर जिला जज विक्रम ने अपने संबोधन में बार संघ को व्यवहारिक एवं सहयोगी बताते हुए कहा कि बार और बेंच दोनों ही न्याय प्रक्रिया के पूरक बताया। इस अवसर पर एसीजेएम नेहा कुशवाहा, उपाध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, उप सचिव दीपक पांडे, गौरव कुमार, शशांक कुमार, मनीष मोहन जोशी, नीरज साह, राजेन्द्र कुमार पाठक, बीके सांगुड़ी, गिरीश खोलिया, प्रीति साह, मंजू कोटलिया, पंकज बिष्ट, सुशील कुमार सिंह, राम सिंह रौतेला सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
मुसलमानों के पानी पीने के तरीके: धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
सुपरमैन ने पहले वीकेंड में 24.50 करोड़ रुपये की कमाई की
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आपˈ
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया, जडेजा की जुझारू पारी भी न बचा सकी हार
250MP कैमरा और देसी टेक्नोलॉजी! क्या सच में Patanjali ने लॉन्च किया SmartPhone?