शिवपुरी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित सहरिया बनवासी बालक छात्रावास में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया है. यहां पर बच्चे कंप्यूटर शिक्षा में दक्ष होंगे. sunday को इस केंद्र का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव के मुख्य अतिथि में किया गया. शुभारंभ कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक राजकुमार सिंह, कंप्यूटर विशेषज्ञ विष्णु अग्रवाल जिला संघ चालक राजेश गोयल मौजूद रहे.
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के सहरिया बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए यह छात्रावास बहुत अच्छे ढंग से संचालित किया जा रहा है और अब कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के प्रारंभ होने से नई तकनीक को बच्चे सीखेंगे और अपना कंप्यूटर ज्ञान बढ़ाएंगे जिससे उन्हें अपना भविष्य बनाने में मदद मिलेगी. जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्रावास के एक बालक को गोद लिया तथा उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस केंद्र को और विस्तार दिया जाएगा जिससे अधिक से अधिक वंचित समाज के छात्रों को लाभ मिल सके. कार्यक्रम को जिला संघ चालक राजेश गोयल, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक राजकुमार सिंह, विष्णु अग्रवाल ने भी संबोधित किया. सेवा भारती द्वारा सहरिया बनवासी बालक छात्रावास में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है जिसमें 10 कंप्यूटर से बच्चे कंप्यूटर सीखेंगे.
कार्यक्रम की प्रस्तावना उत्तम सिंह कुशवाहा द्वारा रखी गई कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राजेंद्र जी द्विवेदी द्वारा किया गया इस अवसर पर सेवा भारती के विभाग समन्वयक अर्जुन सिंह दांगी, विभाग सेवा प्रमुख राजेंद्र जैन, जिला सेवा प्रमुख हरज्ञान प्रजापति, सेवा भारती जिला अध्यक्ष ओम बंसल, जिला सचिव महिम भारद्वाज, नगर अध्यक्ष शैलेश विरमानी, विमल जैन नगर संघ चालक, मुकेश कर्ण छात्रावास अधीक्षक तथा सेवा भारती का महिला मंडल प्रमुख रूप से उपस्थित रहा. कार्यक्रम में मंच का संचालन श्रीमती विनीता जैन ने किया.
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
You may also like
Entertainment News- साउथ सुपरस्टार विजय थलपति के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स है, आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स
Navratri Special- नवमी पर कन्याओं को प्रसाद में दे ये उपहार, जानिए कहां से खरीदें
Health Tips- हाई कोलेस्ट्रॉल से ग्रसित लोगो को भूलकर भी नही पीनी चाहिए ये चीज, जानिए इनके बारे में
मुंबई : चलती ट्रेन में स्टंटबाजी और छेड़छाड़ करने वाला युवक बोरीवली जीआरपी ने किया गिरफ्तार
गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए हमास को मिला ट्रंप का प्रस्ताव, अरब देशों ने किया स्वागत