हमीरपुर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में साेमवार बीती रात आठ स्थानों पर बादल फटने की भीषण घटनाओं ने व्यापक तबाही मचाई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रारंभिक आकलन में 500 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान की पुष्टि की है। इस आपदा में व्यास नदी उफान पर है और नादौन में नदी किनारे एक महिला का शव बरामद हुआ है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से नदियों और नालों से दूर रहने की अपील की है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने् गृह जिला के दौरे के दौरान नादौन मे कही।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि मंडी जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जिसमें एक परिवार के सदस्य फंस गए थे, लेकिन उन्हें बचा लिया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सीएम ने पर्यटकों से आग्रह किया कि वे दुर्गम पहाड़ी इलाकों और नदी-नालों के नजदीक न जाएं।
इस आपदा में पनबिजली परियोजनाओं को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। साथ ही कई राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं। हालांकि सड़क निर्माण विभाग लगातार मरम्मत का काम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से तत्काल सहायता की मांग की है और एनएचएआई तथा सड़क मंत्रालय द्वारा निर्माण कार्यों में देरी पर चिंता जताई।
मुख्यमंत्री ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बादल फटने की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि 2023 की आपदा के बाद नदी किनारे निर्माण के नियमों को सख्त किया गया था, लेकिन अब और भी प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
Jurassic World: Rebirth का भारत में रिलीज़ और चुनौतियाँ
भारत के अकाउंटेंट वित्तीय अखंडता और राष्ट्र निर्माण के स्तंभ : हरदीप सिंह पुरी
मध्यप्रदेश : महादेवा मोहल्ले में फायरिंग, एक युवक को गोली लगी
प्रबंध संचालक ने भोपाल शहर की विद्युत व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश
मप्रः ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा पांच दिवसीय खानसामा एवं आतिथ्य सत्कार प्रशिक्षण संपन्न