रामगढ़, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ प्रधान डाकघर में शुक्रवार को डाक चौपाल का आयोजन किया गया। एक दिन में बीमा योजना में रामगढ़ के निवेशकों ने 5.8 करोड़ रुपए जमा कर, इस शाखा को देश में नंबर वन स्थान पर ला दिया है। डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि हजारीबाग डिवीजन में आयोजित डाक चौपाल में डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का प्रीमियम राशि जमा कराया गया। एक दिन में 5 करोड़ 7 लाख 85 हजार 902 रुपया की राशि जमा किया गया जो बड़ी उपलब्धि है। देश में नंबर 1 स्थान आने पर केक काटकर सभी डाक परिवार सहित लाभुकों को बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि रामगढ़ सब डिवीजन 97 लाख 20 हजार प्रीमियम राशि जमा कर देश में नंबर 1 स्थान लाया है। इसका सारा श्रेय ग्रामीण डाक सेवकों, डाक कर्मचारी को जाता है।
उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी बीमा योजना में डाक जीवन बीमा योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना है। इसमे कम प्रीमियम राशि जमा कर अधिक बोनस प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान डाकघर में डाकपाल मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह, रविशंकर राय, राम खेलावन चौधरी, चंद्रशेखर कुमार, दिलीप कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार यादव, विजय कुमार पांडे, त्रिदेव प्रियदर्शी, पंकज कुमार, दीपक कुमार पटेल, रिमझिम कुमारी, अरुण कुमार सहित जिले के सभी पोस्टमास्टर, सहायक, ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे। सभी ने एक कहा कि हजारीबाग डिवीजन के नेतृत्व कर्ता डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के सफल नेतृत्व का परिणाम है कि हम लक्ष्य को प्राप्त कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर झारखंड राज्य का नाम रौशन कर पाए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को, फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग '
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से, कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, जो किसी ने सोचा भी न होगा '
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान '
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता, 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म, तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे '
घुटनो से आती है टक टक की आवाज़? उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत '