– 45000 क्यूसेक पानी किया डिस्चार्ज
मुरैना, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जौरा, पहाड़गंज के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते बांध का जलस्तर बढ़ गया है। आज शुक्रवार की शाम तक बांध का जल स्तर 656.90 फीट हो गया था, जबकि बांध की क्षमता 654 फीट है। क्षमता से अधिक पानी होने से बांध के सभी 6 ऑटोमेटिक गेट खुल गए। वहीं 45000 क्यूसेक पानी कैचमेंट एरिया में पास हो रहा है।
क्षेत्र में 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते पगारा बांध का जलस्तर बढक़र 656.90 फीट तक पहुंच गया। जिसके चलते पगारा बांध के डाउनस्ट्रीम गांव के निवासियों को सतर्क और अलर्ट कर दिया गया है। बांध के लगातार बढ़ रहे जल स्तर पर कार्यपालन यंत्री राहुल यादव , उप यंत्री एम के शाक्य एवं राजेश शाक्य सहित जल संसाधन विभाग के कर्मचारी निगाह रखे हुए हैं। यदि जलस्तर एक-दो फीट और बढ़ता है तो डेंजर जोन की स्थिति बन जाएगी। जिसको देखते हुए इमरजेंसी गेट भी खोलना पड़ सकता है। उधर बांध से 45000 क्यूसेक पानी पास होने के बाद आसन बैराज पुल के ऊपर भी पानी पहुंच सकता है। वहीं सुमावली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर भी पानी पहुंचने की पूरी-पूरी संभावना है। आसन बैराज पुल के ऊपर एवं रेलवे ट्रैक के ऊपर कितना फुट पानी पहुंचेगा यह शुक्रवार की रात तक ही पता चल सकेगा। फिर भी प्रशासन एवं राजस्व विभाग द्वारा आसपास के सभी ग्रामीण एवं डाउनस्ट्रीम गांव में रहने वालों को सतर्क कर दिया है। यदि बाढ़ जैसी स्थिति बनती है तो प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने के भी इंतजाम किए हैं। वहीं पगारा बांध को देखने के लिए काफी लोग वहां पहुंच रहे हैं। जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा यहां आने वाले लोगों को दूर से ही बांध देखने की हिदायत दे रखी है। बांध के डाउनस्ट्रीम गांवों में मई, नरेला, विचपरी, सिंघोरा, गुढा आसन, डूंगरपुर, ककरधा जरीना, राजघाट का पूरा, देवरी गदल का पुरा, पन्नू का पुरा, रपटपुरा सहित अन्य कई गांव शामिल हैं। कार्यपालन यंत्री राहुल यादव का कहना है कि बांध के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। डाउनस्ट्रीम गांव के निवासियों को अलर्ट एवं सतर्क कर दिया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
You may also like
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क