प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने बाबतपुर में भाजपा नेता के होटल का किया उद्घाटन
बोले—बाबतपुर में वैदिक परंपरा और राजपूताना स्थापत्य का संगम
वाराणसी,18 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार शाम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ के साथ बाबतपुर में एक भाजपा नेता के होटल का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि 2014 का वर्ष देश के लिए बदलाव का वर्ष टर्निंग प्वाइंट सिद्ध हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की नई यात्रा शुरू की और 2017 में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने भी विकास की गति पकड़ी.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यटन नीति के माध्यम से सामाजिक, धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश के कुछ गिने चुने जिलों को ही बिजली मिलती थी, लेकिन आज सभी 75 जिलों को समान रूप से बिजली मिल रही है. पहले प्रदेश में जंगलराज था, आज कानून का राज है. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरेगा.
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आयोजक अशोक चौरसिया सहित उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ उत्तम ओझा एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय चौरसिया ने किया. इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी विनीत सिंह, मनीष कपूर, महेश चंद्र श्रीवास्तव, विद्यासागर राय, कौशलेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, राकेश शर्मा, सुदामा पटेल, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर आदि की भी उपस्थिति रही.
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
नेपाल : आरपीपी के निषेधित क्षेत्र तोड़ने की घोषणा पर सरकार ने दी कड़ी चेतावनी
प्रयागराज: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक घायल, आरोपित गिरफ्तार
वार्डवासियों की प्यास बुझाने की बजाय निर्माण कार्य के लिए दौड़ रहे निगम के पानी टैंकर
जम्मू-कश्मीर के बेहतर भविष्य के लिए जम्मू कश्मीर सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम करेगी- उमर अब्दुल्ला
झारखंड पुलिस को मिलेगी आर्मी की ट्रेनिंग, पुलिस को ऑपरेशनल सहयोग देगी सेना