पानीपत, 28 मई . पानीपत के एक गांव में शादी के महज 13 दिन बाद नवविवाहिता घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. वह अपने साथ आभूषण, मोबाइल फोन भी ले गई. महिला दबे पांव घर से निकली, लेकिन इसका परिजनों को जरा भी भनक नहीं लगी.
पुलिस ने शिकायत मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. उसने अपने बेटे संजय की शादी अरुणा (दोनों बदले हुए नाम) के साथ की थी. दोनों की शादी 14 मई को बरेली स्थित एक मंदिर में हुई थी. शादी के बाद मंगलवार की दोपहर को अरुणा घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. अरुणा की हर जगह तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली. उसके परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला.परिजनों ने उसके जाने के बाद उसके कमरे की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पता लगा कि वह तो घर के सारे जेवरात, मोबाइल फोन व कुछ अन्य सामान भी साथ ले गई है. इस तरह परिजनों को खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. परिजनों ने बताया कि अभी तो उन्हें बहू के व्यवहार का सही से पता भी नहीं लगा था. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
जैसलमेर में बड़ी सुरक्षा कार्रवाई: पाकिस्तान जाकर लौटे सरकारी कर्मचारी को हिरासत में लिया गया
RPSC घोटाला: 'OMR शीट में नंबर बढ़वाने' का झांसा देकर GK टीचर ने ऐंठे लाखों रूपए, ऐसे खुला फर्जीवाड़े का राज़
जस्थान रोडवेज की बसों में मिले कई बे-टिकट यात्री! जांच में खुली लापरवाही, विभाग ने की सख्त कार्रवाई
आखिर क्यों रद्द किया गया राजस्थान के 41 जिलों में होने वाला मॉक ड्रिल युद्धभ्यास ? 'ऑपरेशन शील्ड' के लिए तय होगी नयी तारीख
भारत के ऐतिहासिक वटवृक्ष: सदियों पुराने जीवन के प्रतीक