Next Story
Newszop

झारखंड में तापमान हुआ 43 डिग्री के पार, 17 से राहत की उम्मीद

Send Push

रांची, 16 मई . झारखंड में तापमान बढ़कर 43 डिग्री के पार पहुंच गया है. पलामू में तापमान शुक्रवार को 43.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने 17 मई से गर्मी से राहत मिलने की सम्भावना व्यक्त की है.

विभाग के अनुसार 17 मई को राज्य के पश्चिमी जिलों को छोड़कर शेष हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. बारिश होने के बाद तपमान में कमी आने की उम्मीद है.

वहीं राज्य के कुछ जिलों में तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है. राज्य के जिन जिलों में तापमान 41 डिग्री के करीब पहुंच गया है. इनमें गढवा 41.8, गोड्डा 41.6 और सरायकेला-खरसांवा में तापमान 41.9 डिग्री शामिल है.

वहीं कुछ जिलों में तापमान 40 डिग्री के करीब है. इनमें जमशेदपुर में 39.5, चाईबासा 39.4, चतरा 39.2, हजारीबाग 39 डिग्री तथा जामताड़ा में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने पूर्व में ही मई के अंतिम हफ्ते में राज्य में प्रचंड गर्मी पड़ने की आशंका व्यक्त की थी.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now