Next Story
Newszop

दिल्ली विवि के कुलपति ने किया टैगोर हॉल का उद्घाटन, सुरक्षा मानकों पर विशेष जोर

Send Push

नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बुधवार को आर्ट्स फैकल्टी परिसर स्थित नवीनीकृत टैगोर हॉल का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के सतत नवीनीकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि समय के साथ सभी सुविधाओं का आधुनिक रूप में पुनर्निर्माण जरूरी है। इसी क्रम में शंकर लाल हॉल और टैगोर हॉल के नवीनीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि अन्य ढांचागत सुविधाओं के विकास का कार्य प्रगति पर है।

प्रो. सिंह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय 103 वर्ष पुराना संस्थान है और इसे नए सांचे में ढालने, सजाने और बेहतर तरीके से संचालित करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसके लिए विश्वविद्यालय की सभी प्रमुख इमारतों, हॉल और लाइब्रेरी आदि का क्रमबद्ध तरीके से नवीनीकरण किया जा रहा है।

कुलपति ने टैगोर हॉल के उद्घाटन के बाद विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण करते हुए सड़क से लेकर भवनों के आसपास के क्षेत्रों का बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान कुलपति ने सुरक्षा मानकों पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी इमारतों के आसपास वाइड एंगल पर फायर ब्रिगेड की पहुंच सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी आपात स्थिति में राहत और बचाव कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।

इस अवसर पर दक्षिणी परिसर की निदेशक प्रो. रजनी अब्बी, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता, वित्त अधिकारी गिरीश रंजन, एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट, चीफ इंजीनियर अशोक सैनी और एक्सईएन राजेंद्र सोलंकी सहित अनेक विश्वविद्यालय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

———

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Loving Newspoint? Download the app now