बागपत, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । बागपत जिले में प्रशासन ने कांवड़ मार्गों पर बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू की है। गुरुवार को बागपत जिलाधिकारी ने बाइक एम्बुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे कांवड़ मार्गो पर तुरंत राहत भेजी जा सकेगी।
कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बागपत जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। गुरुवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर कांवड़ मार्ग के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान मार्गों पर भीड़ अधिक रहती है और कई जगहों पर जाम की स्थिति बन जाती है, ऐसे में सामान्य एंबुलेंस का मौके पर पहुंचना मुश्किल होता है। बाइक एंबुलेंस के माध्यम से कांवड़ तीर्थ यात्रियों को तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह पहल सुनिश्चित करेगी कि कोई भी श्रद्धालु चिकित्सा सुविधा से वंचित न रहे। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीरथ लाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशवीर सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीरथ लाल ने बताया कि बाइक एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार की सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि बाइक एंबुलेंस का संचालन ऐसे स्थानों पर किया जाएगा जहां सामान्य एंबुलेंस का पहुंचना कठिन हो। इससे न केवल बीमार यात्रियों को त्वरित राहत दी जा सकेगी बल्कि समय पर इलाज से कई जानें भी बचाई जा सकेंगी।
आपात सेवा में मिलेगा लाभ
गौरतलब है कि हर वर्ष सावन माह में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने शिवालयों तक कांवड़ यात्रा करते हैं। जिला प्रशासन की यह पहल कांवड़ यात्रा के दौरान आपात चिकित्सा सुविधा को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 19 जुलाई 2025 : करियर और कमाई में आज आगे बढने का मौका मिलेगा
मॉर्निंग की ताजा खबर, 19 जुलाई: 'जीनियस एक्ट' पर ट्रंप का साइन, संसद सत्र से पहले इंडिया गठबंधन की बैठक, पढ़ें टॉप अपडेट्स
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 19 जुलाई 2025 : आज सावन कृष्ण नवमी तिथि, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
सिर्फ 7500 रुपये में मिलेगा जर्मनी में जॉब का चांस! 4 शर्तों के साथ सरकार दे रही ये खास वीजा
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज