जयपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । आजादी के 79वें वर्ष पर नगर निगम हेरिटेज जयपुर की ओर से हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान जल महल की पाल पर महापौर कुसुम यादव और नगर निगम हेरिटेज जयपुर आयुक्त डॉ निधि पटेल हाथ में तिरंगा थाम आमजन को स्वच्छता का संदेश देते नजर आई। तिरंगा यात्रा हेरिटेज निगम मुख्यालय से शुरू हुई। इस दौरान निगम अधिकारी बस में सवार होकर तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जयकारे भी लगाते नजर आए।
जल महल की पाल पर पर्यटकों को तिरंगा देकर किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
इस दौरान निगम महापौर कुसुम यादव और आयुक्त डॉ निधि पटेल के नेतृत्व में निगम अधिकारी और सतर्कता शाखा के जवानों के साथ तिरंगा रैली भी निकाली। इसके साथ ही जल महल पर मौजूद देशी विदेशी पर्यटकों को तिरंगा देकर सफाई के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान बताया कि कूड़ा कचरा डस्टबिन में ही डालना है और पर्यटन स्थलों पर स्वच्छ बनाना है। निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने कहा कि जयपुर शहर के पर्यटन स्थलों को देखने लाखों लोग आते है। ऐसे में ये यहां की सिर्फ खूबसूरती लेकर साथ जाएं, हेरिटेज निगम की ओर से आज टूरिस्ट स्पॉट पर आमजन को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही तिरंगा देकर देशभक्ति के लिए प्रेरित भी किया गया।
इस दौरान चेयरमैन सफाई समिति पवन शर्मा नटराज, उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा, उपायुक्त उद्यान मोनिका सोनी, उपायुक्त कार्मिक तनुजा सोलंकी, उपायुक्त मुख्यालय कविता चौधरी, उपायुक्त किशनपोल दिलीप भंभानी, हवामहल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण वर्मा,अधीक्षण अभियंता चरण सिंह मीणा, किशनलाल मीणा, अधिशाषी अभियंता लोकेश कुमावत, लक्ष्मी नारायण मीणा, सुबोध कुमार, मुकेश कुमार सहित निगम अधिकारी और सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Honor X7c 5G जल्द होगा लॉन्च, क्या ये सबसे पावरफुल बजट फोन बनेगा?
बिहार में 17 अगस्त से शुरू होगी वोटर अधिकार यात्रा, कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई
कुशाभाऊ ठाकरे की जीवन शैली और सिद्धांत भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
शिवपुरी में है भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ जी का एक मात्र मंदिर, 100 साल से भी पुराना है इतिहास
Google Search में मिलेगा AI का जादू, जानें कैसे करें इस्तेमाल