अनूपपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर,अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारक की शिकायत पर पूरे पांच वर्ष आठ माह बाद Monday को बैंक प्रबंधक एवं लेखापाल पर थाना अमरकंटक में धारा 420 ता हि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
जानकारी के अनुसार कमल किशोर साहू निवासी गौठियान टोला भरनी ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (लालपुर) के खाता क्रमांक 3511546795 से 18 सितम्बर 25 को मेरे खाते से 28 जनवरी 20 को बैंक प्रबंधक और लेखापाल द्वारा निकासी आवेदन(फार्म) भरकर मेरे बिना हस्ताक्षर के 800 रु आहरण कर लिए गए. जब मैं स्टेटमेंट निकलवाया और आरटीआई के माध्यम से आवेदन(फार्म) की जानकारी में ज्ञात हुआ कि आवेदन पत्र में मेरे हस्ताक्षर नहीं है. जो बैंक प्रबंधक एवं लेखापाल द्वारा मेरे साथ 800 रुपए की धोखाधड़ी की गई है. जिस पर आज अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
कमल किशोर साहू ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लालपुर में की गई धोखाधडी की शिकायत संभागायुक्त,पुलिस अधिक्षक, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सहित सीएम हेल्प लाईन, जन सुनवाई में लगातार पांच वर्ष आठ माह से करने के बाद Monday को दर्ज कर जांच में लेकर आगे की कार्यवाही का भरोसा दिया गया है. इसके पूर्व हर बार कहा गया कि पूरे दस्तावेज लेकर आओ.
एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी ने बताया कि शिकायत आई थी इसके लिए गैंक से जानकारी मांगी गई थी जो देर से मिली जानकारी मिलने के बाद अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया हैं.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
Government Jobs: बीएसएफ की इस भर्ती के लिए 16 अक्टूबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जान लें आप
टाइम मशीन होती तो ममता बनर्जी को बाबर के युग में भेज देते: सुकांत मजूमदार
रेलवे ट्रैक पर गिरी बाइक उठाने में कट गया युवक, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' : जीने का सलीखा सिखाने वाली 'राम की शक्ति पूजा', 'सरोज स्मृति' जैसी रचनाओं के रचयिता
रोहित-विराट ICC WORLD CUP 2027 खेलेंगे या नहीं? गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेस में किया साफ़, दे दिया सबसे बड़ा सवाल का जवाब