हल्द्वानी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नाम वापसी की प्रक्रिया शुक्रवार शाम तक पूरी कर ली गई। ऐसे में हल्द्वानी विकास खंड में अब ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और जीडीसी सदस्य के 321 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, जबकि अब 237 पदों के लिए 101 दावेदार मैदान में शेष रह गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह रावत ने बताया कि विकास खंड में ग्राम पंचायत सदस्य के 560 पदों में से 315 पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। शेष पर चुनाव होना है। इसी तरह ग्राम प्रधान के 60 पदों में से पांच पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है और 55 पदों के लिए मतदान होना है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 39 पदों में से एक पर ही निर्विरोध निर्वाचन हुआ है जबकि 38 पर्दों पर चुनाव होना है। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 18 जुलाई को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
PM Modi: 51,000 से ज्यादा युवाओं को पीएम मोदी ने दी सौगात, जिंदगी भर के लिए मिला ये बड़ा...
Indian Railway : चलती ट्रेन में अगर लोको पायलट को टॉयलेट जाना पड़े तो वह कहाँ जाता है? आपको भी नहीं होगा पता
यमन में भारतीय नर्स की फांसी रुकवाने के लिए केसी वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की
मणिपुर में विभिन्न संगठनों के आठ उग्रवादी गिरफ्तार
स्कूल बस और स्लीपर कोच की टक्कर में 10 साल के छात्र की मौत, आठ बच्चे घायल