जबलपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर के लार्डगंज थाना अंतर्गत अन्ना मोहल्ला में गुरूवार को मोटर साइकिल सवार तीन युवकों ने एक युवक को आंखों में मिर्ची झोंकने के साथ उसके ऊपर कई गोलियां चलाईं। इतना ही नहीं जाते-जाते हमलावर उसे चाकू मार कर घायल भी कर गए। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गुरूवार सुबह केवट अन्ना मोहल्ला निवासी हर्ष वर्धन अपने घर में सो रहा था। तभी तीन युवक उसके घर में घुसे और सीधे हर्ष के पास पहुँचे। उन्होंने हर्ष को उठाते ही उसकी आँखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया। हर्ष चीखते हुए कुछ समझ पाता, इससे पहले ही आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी। हर्ष के दाहिने पैर में दो गोलियां लगीं, जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद हमलावारों ने अमानवियता दिखाते हुए हत्या करने के उद्देश्य से उस पर चाकू से कई वार किये।
हर्ष के शरीर पर कई जगहों पर चाकू के गहरे घाव हो गए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही लार्डगंज पुलिस मौके पर पहुँची और घायल हर्ष को तत्काल अस्पताल पहुँचाया। पुलिस की जाँच में जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया है।
लगभग 8 दिन पहले हर्ष का कुछवकों से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस इस एंगिल से भी जाँच कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूरी योजना बनाकर हमला किया। आरोपियों ने जिस तरह से हमला किया उससे साफ जाहिर हो रहा है कि आरोपी हत्या के इरादे से आए थे। उन्होंने पहले गोली मारी फिर चाकू से हमला किया।
सनसनीखेज वारदात की पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में तीनों आरोपी साफ-साफ दिख रहे हैं, जिनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। कोतवाली सीएसपी रितेश शिव के अनुसार पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की जांच के साथ आरोपियों की पहचान प्रारंभ कर दी है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म`
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय`
सड़क निर्माण में देरी हुई तो कंट्रेटर से होगी वसूली, बैठक में सीएम भजनलाल ने दिखाए तेवर,
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'परम सुंदरी' और बॉक्स ऑफिस पर उसकी संभावनाएं
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे